Friday, March 30, 2012

अब नेशनल दुनिया में

दोस्तों

कल से हमने अपनी पूरी टीम के साथ पत्रकारिता जगत में एक नई शुरूआत की है। जून २००८ में मैंने कई साथियों के साथ बीस साल हिन्दुस्तान में काम करने के बाद नईदुनिया को दिल्ली में लाने की तैयारी शुरू की। अक्टूबर २००८ में नई दुनिया की दिल्ली से शुरूआत की। अपनी खबरों के कारण नईदुनिया ने दिल्ली में अपनी जगह बनाई और एक चर्चित अखबार बना। हमारे प्रधान संपादक श्री आलोक मेहता के नेतृत्व में हमने महज १० दिन के भीतर नया अखबार दिल्ली और एनसीआर के पाठकों के लिए नया अखबार नेशनल दुनिया शुरू किया है। इसका पहला अंक आज आपके सामने है। हमें भी यह एक सपने से कम नहीं लग रहा है। २८ मार्च को हमें नए अखबार का नाम मिला और उसी दिन डेक्लेरशन फाइल किया और अगले दिन से अखबार शुरू हो गया। यह सब आप जैसे शुभचिंतक दोस्तों की शुभकामनाओं के कारण ही संभव हो पाया है। हमारी पूरी टीम अब नेशनल दुनिया में है और उसी तरह निर्भीक और निष्पक्ष तरीके से हम आपको खबरों से भरपूर रखेंगे। आशा है आपका सहयोग पहले की तरह मिलता रहेगा।